Posts

Showing posts from June, 2023

Narcissism and Self-Confidence/ आत्म मुग्धता और आत्म विश्वास

Image
  Narcissism and Self-Confidence ( आत्म मुग्धता और आत्म विश्वास )  - पता नही चलता कि कब हम आत्म मुग्धता और आत्म विश्वास से भरे है ? पर इसके बीच एक रेखा है । आमतौर पर narcissism ( नार्सिसिज्म ) negative approach है लेकिन self confidence positive approach है।   Narcissism word आया कहा से - in a normal way narcissism का mean मेरा जैसा कोई नही की भावना।   Narcissus( नार्सिसस ) का simple meaning echo ( गूंज ) होता है greek में इसके पीछे एक कहानी है - narcissus नाम का   एक लड़का था वो बहुत ही सुंदर और घमंडी किस्म का था परंतु जो भी देखें उसे तो पागल हो जाता था कई लोग इससे आकर्षित (attracted) थे , उसमें से एक अप्सरा ( nymph) थीं जिसका नाम echo था और वह श्रापित (cursed) थी 1. कि तू अपनी ओर से कुछ बोल ही नही पाएगी 2. अगर किसी और ने कुछ वाक्य बोला होगा तो तू केवल उस वाक्य के अंतिम word को ही दोहरा पाएगी। खैर एक दिन Narcissus ( नार्सिसस ) अपने दो...