Posts

Showing posts from August, 2023

Uniform Civil Code/ Muslim Personal Law/ समान नागरिक संहिता

Image
  Uniform civil code हालांकि यह मुद्दा कई सालो से चर्चाओं में आता है लेकिन इसकी चर्चा हर नई सरकार आने के  बाद दब जाती है। वैसे तो यह मुद्दा काफ़ी जटिल है इसकी चर्चा 1991 -92 से चर्चा में आई। Simple meaning of Uniform civil code – Uniform civil code हमारे संविधान में article 44 के तहत DPSP(directive principle of state policy) में निहित है। DPSP हमारी सरकार को बताते हैं कि वे इस बात का ध्यान रखें कि हालांकि अदालत में इन principles को हासिल नहीं कर सकते वे प्रशासन ( Administration) में आधारभूत महत्व के है। इसका मतलब है कि सरकार की पूरी जिम्मेदारी है कि इन प्रावधानों पर ध्यान दें जिनमें से एक प्रावधान article 44 में हैं जिसमें लिखा है राज्य प्रयास करेगा कि पूरे देश के लिए समान नागरिक संहिता का निर्माण करें। Uniform civil code को बेहतर समझने के लिए इन तीनों को एक एक कर विभाजित करके समझते है – CODE- हम जानते है कि जब कोई कानून parliament में पारित नही होता उसे Bill कहते है लेकिन जब वह parliament में पारित हो जाता है तब उसे Act कहते है। Act ही law बनाता है , हमारे देश में कानू...