What is Ultimate Reality ? अंतिम सत्य क्या है ?
What is Ultimate Reality ? ये सवाल क्या है ? ये सवाल कहां से आया? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए रास्ते कौन कौन से थे ? कौन किस रास्ते पर चला ? क्या जवाब ढूंढ के लाया ? और क्या आज उन जवाबों की कोई अहमियत हमारे सामने बची है? अगर बची है तो कितनी बची है? हम ये सब समझेंगे – Ultimate Truth Ultimate truth में ही ultimate existence जिसका mean है वो कौन सी चीज़ है जिससे ये सब कुछ बना है ये सारी दुनियां कैसे बनी किसने बनाई किस process से बनी पर जब हम दर्शन की बारीकियों में जाते है तो सत्य और सत्ता truth and existence ये भीं अलग शब्द हो जाते हैं। वैसे तो philosophy की कई branch है but philosophy की जो basic branch है वह metaphysics होती है जिसमें हम सब का interest होता है। Metaphysics ( तत्त्वमीमांसा) का simple meaning ये है कि इस universe के संबंध में अंतिम प्रश्नों के जवाब देना। Metaphysics को ही मोटे तौर पर एक और नाम से भी जानते है Ontology । Metaphysics में पहला सवाल universe के बारे में आता है कि इसे किसने बनाया और दूसरा सवाल soul के बारे में consciousness ...